![रोहित आत्महत्या: न्यायिक आयोग करेगा जांच, विरोध-प्रदर्शन जारी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/a187402783376b743e9682dea55ad3fd.jpg)
रोहित आत्महत्या: न्यायिक आयोग करेगा जांच, विरोध-प्रदर्शन जारी
केंद्र सरकार ने हैदराबाद विश्वविद्यालय में दलित छात्र की खुदकुशी के मामले की जांच के लिए एक न्यायिक आयोग के गठन का फैसला किया है। इस बीच, विश्वविद्यालय ने पीड़ित परिवार के लिए आठ लाख रूपये के मुआवजे की घोषणा की लेकिन छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है।