![महात्मा गांधी की तरह धोती पहनना चाहते हैं राहुल](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/a8b0ed298d95a268b1ca834a184683e2.jpg)
महात्मा गांधी की तरह धोती पहनना चाहते हैं राहुल
बिहार में चंपारण से चुनावी बिगुल फूंक राहुल गांधी ने सूट-बूट की सरकार पर साधा निशाना और केंद्र की सरकार को लूट की सरकार कहा। चंपारण में युवाओं को रोजगार के लिए चार लाख रुपये देने का भी वादा किया।