![नोटबंदी : खातेे तो हैं नहीं, बख्शीश के नोट कैसे बदलें सेक्सवर्कर](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/92d90a777a1553e731ded0a1909e3671.jpg)
नोटबंदी : खातेे तो हैं नहीं, बख्शीश के नोट कैसे बदलें सेक्सवर्कर
मोदी सरकार के हालिया बड़े मूल्य के नोट चलन से बाहर करने के फैसले से कुछ अन्य वर्गों के साथ ही सेक्सवर्कर्स की आजीविका भी बड़े पैमाने पर प्रभावित हुई है। यह वर्ग भारतीय समाज का वह निचला तबका है जिसे वास्तव में समाज का हिस्सा ही नहीं माना जाता।