![बच्चों की खातिर नौकरी छोड़ देती हैं मां](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/76325761902fae231ec3ba9521f662ed.jpg)
बच्चों की खातिर नौकरी छोड़ देती हैं मां
मदर्स डे पर कराए गए एक सर्वेक्षण में खास बात सामने आई है। भारत के कई बड़े शहरों में एसोचैम द्वारा कराए गए सर्वे से यह बात निकल कर आई है कि बच्चे की किलकारी पर मां करिअर कुर्बान कर देती है। अच्छी पद, प्रतिष्ठा और पैसे वाली नौकरी भी उन्हें बच्चों की परवरिश और उसकी देखभाल के कर्तव्य से डिगा नहीं पाती है।