![अब मौर्य की फिसली जबान, शीला को कहा रिजेक्टेड माल](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/ae48929eea825408243eae4ff95adfe4.jpg)
अब मौर्य की फिसली जबान, शीला को कहा रिजेक्टेड माल
उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं की बदजुबानी जारी है। ताजा माले में पूर्व बसपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने प्रदेश में कांग्रेस की मुख्यमंत्री उम्मीदवार शीला दीक्षित को दिल्ली का रिजेक्टेड माल बताया है।