![पनामा के दाग भुला अमिताभ स्वच्छता के दूत बने](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/859ae267545520c53c7e53451edf5459.jpg)
पनामा के दाग भुला अमिताभ स्वच्छता के दूत बने
पिछले दिनों पमाना की एक कानूनी फर्म के दस्तावेजों से यह खुलासा हुआ था कि विदेशी कंपनी में अमिताभ बच्चन भी निदेशक रहे हैं। तब इस बात को लेकर खासा हंगामा मचा था मगर धीरे-धीरे वो मसला ठंडे बस्ते में चला गया और अब केंद्र सरकार ने बॉलीवुड के इस मेगास्टार को अपने स्वच्छ भारत मिशन के तहत सिटी कंपोस्ट अभियान का अंबेसडर बनाने का फैसला किया है।