![आईआरएनएसएस-1जी के प्रक्षेपण से पूरा हुआ देश का दिशासूचक तंत्र](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/df39aa2c41798a5cd3cadea48abba431.jpg)
आईआरएनएसएस-1जी के प्रक्षेपण से पूरा हुआ देश का दिशासूचक तंत्र
भारत ने गुरुवार को आईआरएनएसएस-1जी उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया। इस के साथ ही भारत ने भी अमेरिका के जीपीएस की तर्ज पर क्षेत्रीय दिशासूचक प्रणाली का अपना ऐतिहासिक अभियान पूरा कर लिया।