![छत्तीसगढ़ में 36 लाख परिवारों को निशुल्क खसरा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/6a3794bbd9f2829ef2df355b760e81bd.jpg)
छत्तीसगढ़ में 36 लाख परिवारों को निशुल्क खसरा
छत्तीसगढ़ में पिछले लगभग एक महीने से जारी लोक सुराज अभियान के दौरान मुख्यमंत्री रमन सिंह ने पाया कि राज्य के किसान और ग्रामीण अपनी जमीन का खसरा-नक्शा लेने के लिए परेशान होते हैं। इसके लिए उन्हें दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। इन्हीं सब परेशानियों को देखते हुए मुख्यमंत्री ने राज्य के 36 लाख परिवारों को उनकी जमीन का मुफ्त खसरा-नक्शा उपलब्ध कराने का फैसला किया है।