दक्षिण कश्मीर में बढ़ती बैंक लूट की घटनाओं के बाद राज्य सरकार ने 40 बैंक शाखाओं में नकद लेनदेन पर रोक लगाने का आदेश दे दिया है। शुक्रवार को जारी एडवाइजरी में शोपिया और दक्षिण कश्मीर के इन बैंको में कैश ट्रांजैक्शन रोकने को कहा है।
पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के संदिग्ध एजेंट को कथित तौर पर धन मुहैया कराने के आरोप में मुंबई में एक हवाला ऑपरेटर अलताफ कुरैशी को गिरफ्तार किया गया है। इससे पूर्व उत्तर प्रदेश के फैजाबाद में अफताब नाम के आईएसआई एजेंट को पकड़ा गया था।
कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई जारी रखने पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि विमुद्रीकरण के बाद पिछले कुछ महीनों में डिजिटल भुगतान में वृद्धि हुई है और देश का प्रत्येक नागिरक डिजिटल व्यवस्था में हिस्सेदार बनकर काले धन और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई का वीर सैनिक बन सकता है।