![राष्ट्रपति पद पर दावेदारी की घोषणा करने के करीब जिंदल](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/133b3f7b2ae6cd2e5e649cd9f533a885.jpg)
राष्ट्रपति पद पर दावेदारी की घोषणा करने के करीब जिंदल
लुइसियाना से भारतीय अमेरिकी गवर्नर बॉबी जिंदल ने व्हाइट हाउस पर अपनी नजर रखते हुए एक अन्वेषण समिति गठित की है जो वर्ष 2016 में अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दावेदारी के लिए एक रिपब्लिकन उम्मीदवार के तौर पर उनकी चुनौती को मजबूत करने की संभावना टटोलेगी।