![अमेरिका की दो टूूक, पाक की धरती का इस्तेमाल भारत के खिलाफ षड्यंत्र के लिए न हो](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/d697f08cfd9e4cc7d36be56a49a0d73c.jpg)
अमेरिका की दो टूूक, पाक की धरती का इस्तेमाल भारत के खिलाफ षड्यंत्र के लिए न हो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा ने बहुत जल्द परिणाम सामने ला दिए हैं। अमेरिका ने पाकिस्तान से साफ साफ कहा है कि पाक की धरती का इस्तेमाल भारत के खिलाफ षडयंत्र के लिए नहीं होना चाहिए। अमेरिका ने कहा कि पाक यह सुनिश्चित करेे कि उसकी जमीन से भारत केे खिलाफ हमले न हों। अमेरिका ने पाकिस्तान से ऐसे समय में यह बात कही है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल में अमेेरिका में कहा था कि ‘भारत के पड़ोस में आतंकवाद फल-फूल रहा है।’