![सभी आतंकी नेटवर्कों का खात्मा करे पाकिस्तान: ओबामा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/f93359da2c292878dbc6889b39dc62f6.jpg)
सभी आतंकी नेटवर्कों का खात्मा करे पाकिस्तान: ओबामा
पठानकोट में वायुसेना अड्डे पर हुए आतंकी हमले की मिसाल देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पाकिस्तान से कहा कि वह अपनी सीमा से आतंकी गतिविधियां संचालित करने वाले नेटवर्कों का खात्मा करे।