![भारत में घट रही है हिंदू आबादी, अल्पसंख्यक फल फूल रहे हैं : रिजिजू](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/b2d57177b237c7bad388f9e9a7c7d1b8.jpg)
भारत में घट रही है हिंदू आबादी, अल्पसंख्यक फल फूल रहे हैं : रिजिजू
केन्द्रीय मंत्री किरन रिजिजू ने आज कहा कि भारत में हिंदू आबादी कम हो रही है क्योंकि वे कभी लोगों का धर्म परिवर्तन नहीं कराते जबकि कुछ अन्य देशों के विपरीत हमारे यहां अल्पसंख्यक फल फूल रहे हैं। रिजिजू के इस बयान से विवाद खड़ा हो सकता है।