![नोटबंदी से गरीबों के हितों को चोट : तोगड़िया](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/c0415240e74e55bafe480a2ddbd3b83c.jpg)
नोटबंदी से गरीबों के हितों को चोट : तोगड़िया
विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया ने कहा है कि नोटबंदी से गरीबों के हितों को भारी चोट पहुंची है। उन्होंने कहा कि इसका कारण यह है कि गरीबों की पहुंच अभी तक डिजिटल दुनिया तक नही हुई है।