![ट्विटर ने आतंक को बढ़ावा देने वाले 1,25000 अकाउंट किए बंद](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/fa7216860bd4fb6415790678fb58604f.jpg)
ट्विटर ने आतंक को बढ़ावा देने वाले 1,25000 अकाउंट किए बंद
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने 125000 अकाउंटों को बंद कर दिया है। इन अकाउंटों को आतंकवादी कृत्यों को प्रोत्साहित करने या दहशत फैलाने की वजह से बंद किया गया है। बंद हुए अकाउंटों में से अधिकतर अकाउंट इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह से जुड़े थे।