![जयललिता छठी बार बनीं तमिलनाडु की मुख्यमंत्री](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/1214fe51d3ad285a8bdc78718bc31f01.jpg)
जयललिता छठी बार बनीं तमिलनाडु की मुख्यमंत्री
अन्नाद्रमुक प्रमुख जे जयललिता ने सोमवार को छठीं बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। राज्य में 32 साल का इतिहास बदलते हुए जयललिता ने लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए आज शपथ ली है। उनके शपथ ग्रहण समारोह में द्रमुक ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जबकि राज्य में अब तक विपक्ष के शपथ ग्रहण समारोह से दूर रहने का चलन रहा है।