![नए नोट में वाम से दक्षिणमुखी हुए बापू](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/c0ec19bec05d5fd7c2d97f5b6daac131.jpg)
नए नोट में वाम से दक्षिणमुखी हुए बापू
500 और 1000 रुपए की नोटबंदी के बाद छपे नए नोटों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के देखने की दिशा में बदलाव हुआ है। पुराने नोटों में बापू जहां वाम दिशा की ओर देख रहे हैं वहीं नए नोटों में बापू की नजर दक्षिण दिशा की ओर है। यह कहा जा सकता है कि नए नोटों में बापू वाम से दक्षिणमुखी हो गए हैं।