![अब मिस्र में आईएस का कहर, 60 मरे](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/35e056352b5566dd6e25e56e90db209e.jpg)
अब मिस्र में आईएस का कहर, 60 मरे
मिस्र में अशांत सिनाई प्रायद्वीप में आईएस के हथियारबंद आतंकवादियों ने बुधवार को विभिन्न सैन्य चौकियों पर तीन आत्मघाती बम हमलों समेत एक साथ कई हमले किए जिनमें मिस्र के कम से कम 60 जवान मारे गए। यह इलाके में अब तक हुए सबसे बड़े हमलों में से एक है।