![मुलायम सदन में बोले : मोदी के दिए दो शेर मर गए, जांच की जाए](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/67ebe9622eb28c3a0bb3994d24b45299.jpg)
मुलायम सदन में बोले : मोदी के दिए दो शेर मर गए, जांच की जाए
लोकसभा में मंगलवार को एक दिलचस्प वाक्या तब सामने आया जब सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने जैव विविधता उद्यानोंं से संबंधित प्रश्न के तहत उत्तरप्रदेश के इटावा में लायन सफारी में दो शेरों की मौत का विषय उठाया और बेहद दुखी स्वर में कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी द्वारा भेंट किये गए दो शेर मर गए।