![बीएसएफ ने किया आगाह, 30 आतंकी कश्मीर में कर चुके हैं घुसपैठ](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/e7c72c55db35ef43402ba14d74e58d2f.jpg)
बीएसएफ ने किया आगाह, 30 आतंकी कश्मीर में कर चुके हैं घुसपैठ
कश्मीर घाटी में बीते 70 दिनों में करीब 30 आतंकी नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ करने के बाद भीतरी इलाकों में दाखिल होने में कामयाब रहे हैं। यह पर्दाफाश आईजी बीएसएफ कश्मीर विकास चंद्रा ने किया। यह पहला अवसर है जब किसी वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने वादी में आतंकियों की सुरक्षित घुसपैठ की पुष्टि की हो।