![नकदी न होने से नाराज ग्रामीणों ने बैंक कर्मियों को बंधक बनाया](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/3fb6f575f426eb0e92ab5b77dc8c3dbd.jpg)
नकदी न होने से नाराज ग्रामीणों ने बैंक कर्मियों को बंधक बनाया
उतरप्रदेश के सहारनपुर जिले के थाना चिलकाना में बैंक पर नकदी नहीं होने का बोर्ड लगाए जाने के बाद लाइन में लगे लोगों ने हंगामा किया और बैंक का शटर बंद कर बैंक कर्मचारियों को बंंधक बना लिया।