![पेट्रोल पंप, हवाई अड्डे पर दो दिसंबर तक ही चलेंगे 500 रुपये के पुराने नोट](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/2ed1b532bc0b7073b0f61540bcad7912.jpg)
पेट्रोल पंप, हवाई अड्डे पर दो दिसंबर तक ही चलेंगे 500 रुपये के पुराने नोट
पेट्रोल पंपों और हवाई अड्डों पर 500 रपये के पुराने नोट अब दो दिसंबर तक ही स्वीकार किये जायेंगे, पहले यह समय सीमा 15 दिसंबर तक थी। सरकार ने समय सीमा घटाकर दो दिसंबर कर दी।