![अगले दो-तीन सालों में एयरइंडिया नियुक्त करेगी 500 पायलट,1,500 विमानकर्मी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/e7e553d40d5fae2bc46c6074058fc737.jpg)
अगले दो-तीन सालों में एयरइंडिया नियुक्त करेगी 500 पायलट,1,500 विमानकर्मी
एयरइंडिया अगले दो से तीन साल में 500 पायलट और चालक दल के लिए 1,500 से अधिक लोगों की नियुक्ति करेगी। इस दौरान कंपनी के बेड़े में उल्लेखनीय विस्तार होने की उम्मीद है। यह बात एक वरिष्ठ अधिकारी ने कही।