आईपीएल घोटाले में फंसे ललित मोदी को यात्रा दस्तावेज दिलवाने के मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज बुरी तरह विवादों से घिर चुकी हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान उन्हें 16 बार ट्वीट कर अपनी सफाई देनी पड़ी। इस बीच, भाजपा के कुछ नेताओं ने इस प्रकरण को अंदरुनी साजिश करार दिया है।
फीफा अध्यक्ष पद से सैप ब्लाटर ने बुधवार को आश्चर्यजनक तरीके से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद स्कैंडल में फंसे फीफा की छवि को सुधारने के लक्ष्य के साथ इस संगठन के अध्यक्ष पद के लिए नये सिरे से दौड़ शुरू हो गई है।
कृषि और किसानों के मुद्दों पर केंद्रित डीडी किसान चैनल का मंगलवार (२६ मई) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुभारंभ करेंगे। सरकार के एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में शुरू किए जा रहे इस चैनल का मकसद सरकार की योजनाओं को किसानों के बीच पहुंचाना है। साथ ही किसानों की समस्याओं से सरकार को अवगत कराना है।
सन 2013 में आईपीएल के छठे सीजन में कोलकाता के इडेन गार्डेन मैदान पर ही मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 23 रन से हराकर पहली बार चैंपियनशिप जीतने का स्वाद चखा था। आईपीएल-8 के फाइनल में उसने एक बार फिर इसी मैदान पर चेन्नई को 44 रन से हराकर दूसरी बार यह खिताब अपने नाम कर लिया। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ करनी होगी कि पूरे आईपीएल सीजन में ही नहीं, देश के सबसे सफल कप्तान के समक्ष भी उनकी रणनीति कामयाब रही। चेन्नई सुपरकिंग्स को 44 रन से हराने में अहम भागीदारी निभाने और तेजी से अर्धशतक बनाने के लिए कप्तान रोहित शर्मा को मैन आॅफ द मैच चुना गया।
दिल्ली की एक अदालत ने आईपीएल छह स्पॉट फिक्सिंग मामले में आरोप तय करने पर आदेश सुनाने के लिए 23 मई की तारीख तय की। इस मामले में निलंबित क्रिकेटर एस श्रीसंत, अजीत चंदीला, अंकित चव्हाण और अंडरवल्र्ड डान दाउद इब्राहिम तथा छोटा शकील सहित अन्य आरोपी हैं।
ब्रिटेन में वर्ष 2015 के आम चुनाव के लिए मतदान शुरू गया है। इसके लिए देश भर में करीब 50,000 मतदान केंद्रों पर स्थानीय समय के मुताबिक सुबह सात बजे से रात दस बजे तक मतदान किया जा सकेगा। ब्रिटेन में अभी 650 संसदीय चुनाव क्षेत्र हैं और इनमें से हर क्षेत्र से एक सांसद हाउस ऑफ कॉमंस में अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करता है।