![अमेरिका में शनिवार को भिड़ेंगे भारत और वेस्टइंडीज](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/2ee940d95284ffe998c437ff12faaf7c.jpg)
अमेरिका में शनिवार को भिड़ेंगे भारत और वेस्टइंडीज
भारत और वेस्टइंडीज कल अमेरिकी सरजमीं पर पहले क्रिकेट मुकाबले में आमने-सामने होंगी तो भद्रजनों के इस खेल को नये बाजार तक पहुंचाने पर आईसीसी की नजरें टिकी होंगी। भारत और वेस्टइंडीज के बीच अगले दो दिन दो टी20 मैच खेले जायेंगे।