![सरबजीत मामले में पाक जेलर के खिलाफ जमानती वारंट जारी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/294532119f29f9de19c639fc98bdc3b0.jpg)
सरबजीत मामले में पाक जेलर के खिलाफ जमानती वारंट जारी
पाकिस्तान के एक न्यायाधीश ने कहा कि पाकिस्तानी कैदी भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह की हत्या के बहुचर्चित मामले में बहुत कम प्रगति हुई है। न्यायाधीश ने अदालत के साथ सहयोग न करने के लिए पुलिस को फटकार लगाई और जेल के एक अधिकारी को गिरफ्तार करने के आदेश भी दिए।