![45 साल के इतिहास में भारतीय रक्षामंत्री की पहली बांग्लादेश यात्रा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/e59c2a157edd3e1b4dc7d1c1d888a612.jpg)
45 साल के इतिहास में भारतीय रक्षामंत्री की पहली बांग्लादेश यात्रा
रक्षा मंत्राी मनोहर पर्रिकर दो दिन की बांग्लादेश यात्रा पर बुधवार को यहां पहुंचे। वह दोनों देशों के बीच के रक्षा रिश्तों को प्रगाढ़ करने के लिए शीर्ष असैनिक और सैनिक नेतृत्व से मुलाकात करेंगे।