![बांग्लादेश में रामकृष्ण मिशन को धमकी, भारतीय उच्चायुक्त ने किया परिसर का दौरा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/4d5dc5356829d2958ed50e0117eaf973.jpg)
बांग्लादेश में रामकृष्ण मिशन को धमकी, भारतीय उच्चायुक्त ने किया परिसर का दौरा
बांग्लादेश में आईएसआईएस समर्थक होने का दावा करने वाले संदिग्ध इस्लामी चरमंपथियों द्वारा रामकृष्ण मिशन के प्रमुख को जान से मारने की धमकी के मामले को गंभीरता से लेे हुए रविवार को भारतीय उच्चायुक्त ने मिशन परिसर का दौरा किया।