![घर के बाहर मृत गाय मिलने पर भीड़ ने मुस्लिम शख्स को पीटा, मकान में लगाई आग](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/d1c2cdd2c60f552694b200d16d34c852.jpg)
घर के बाहर मृत गाय मिलने पर भीड़ ने मुस्लिम शख्स को पीटा, मकान में लगाई आग
झारखंड के गिरीडीह जिले में एक मुस्लिम के घर के बाहर मृत गाय मिलने पर बौखलाए गांव वालों ने उस शख्स की खूब पिटाई की। सिर्फ इतना ही नहीं गांव वालों में इतना गुस्सा था कि उन्होंने उस मुस्लिम शख्स के घर को भी जला दिया।