![आस्ट्रेलिया: मैल्कम टर्नबुल ने दूसरी बार प्रधानमंत्री के तौर पर लिया शपथ](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/d38576fe72d03cf3ccdd4089d84da669.jpg)
आस्ट्रेलिया: मैल्कम टर्नबुल ने दूसरी बार प्रधानमंत्री के तौर पर लिया शपथ
आस्ट्रेलिया के आम चुनावों में करीबी अंतर से मिली जीत के बाद मैल्कम टर्नबुल ने एक और कार्यकाल के लिए मंगलवार को प्रधानमंत्री पद की ली। टर्नबुल की शीर्ष प्राथमिकताओं में बजट में सुधार करना और समलैंगिक विवाह पर सार्वजनिक मतदान कराने का मुद्दा शामिल है।