![आनंदपाल एनकाउंटरः नहीं हो सका अंतिम संस्कार, सीबीआई जांच को लेकर हिंसक प्रदर्शन](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/034fd622a5cf31879224f8bb2d72fde2.jpg)
आनंदपाल एनकाउंटरः नहीं हो सका अंतिम संस्कार, सीबीआई जांच को लेकर हिंसक प्रदर्शन
आनंदपाल एनकाउंटर मामले में शव के अंतिम संस्कार को लेकर सप्ताह भर से उठापटक चालू है। उनके परिवार वाले आनंदपाल एनकाउंटर की जांच सीबीआई से कराने और दोबारा एम्स के डॉक्टरों से पोस्टमार्टम कराने की मांग कर रहे हैं।