![बल्लभगढ़ में घर वापसी करने लगे दंगा पीड़ित](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/7f40501f3f0c4529bf61aa2da2c3e087.jpg)
बल्लभगढ़ में घर वापसी करने लगे दंगा पीड़ित
दस दिनों से बल्लभगढ़ के अटाली गांव में चला आ रहा विवाद अब शांत पड़ चुका है। बल्लभगढ़ में दंगा पीड़ितों के लिए बने शिविर से लोग बसों में बैठकर अपने गांव लौट चुके हैं। जिस धार्मिक स्थल को क्षतिग्रस्त करने को लेकर विवाद था, अब उस पर भी समझौता हो गया है।