![विराट की वापसी, डिविलियर्स संग विपक्षियों के उड़ाएंगे होश](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/6137711a3041b1436e7e312e38a114c0.jpg)
विराट की वापसी, डिविलियर्स संग विपक्षियों के उड़ाएंगे होश
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (आरसीबी) के लिए अच्छी खबर है। उसके कप्तान विराट कोहली कंधे की चोट से उबरकर अब अपनी टीम की अगुवाई करने के लिए पूरी तरह फिट हैं। टीम के एक और स्तंभ एबी डिविलियर्स पहले ही वापसी कर चुके हैं।