![कोयला ब्लाकों के चौथे दौर की नीलामी प्रक्रिया शुरू](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/7cdc33147eb63577e0370059f7b9b374.jpg)
कोयला ब्लाकों के चौथे दौर की नीलामी प्रक्रिया शुरू
सरकार ने चौथे दौर में आठ ब्लाकों की ऑनलाइन नीलामी की प्रकिया आज शुरू कर दी। इन ब्लाकों की नीलामी इस्पात, सीमेंट व लौह जैसे क्षेत्रों के लिए की जानी है। सरकार कोयला ब्लाकों की नीलामी व आवंटन के पहले तीन चरणों में तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि पहले ही जुटा चुकी है।