![सेना के 12,000 पोर्टरों की मदद के लिए मोदी सरकार को निर्देश](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/656eaf1ac40711620f8bfdafa25b3989.jpg)
सेना के 12,000 पोर्टरों की मदद के लिए मोदी सरकार को निर्देश
उच्चतम न्यायालय ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया कि वह जोखिम भरे इलाकों में सेना के लिए काम करने वाले सहायकों :पोर्टर: को बेहतर भुगतान, चिकित्सा सुविधा, बढ़ी हुई आर्थिक सहायता और सेवा से अलग होने की स्थिति में 50,000 रूपये की प्रस्तावित राशि से अधिक का अनुदान देने के लिए एक योजना तैयार करे।