![ट्रंप सरकार में रक्षा मंत्री होंगे जेम्स](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/2ff49009ffe480604fc81975b6d82a42.jpg)
ट्रंप सरकार में रक्षा मंत्री होंगे जेम्स "मैड डॉग" मैटिस
अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मरीन कॉर्प्स के सेवानिवृत जनरल जेम्स मैटिस को अपने रक्षा मंत्री के रूप में नामित किया है। अपनी सख्त जुबान और इराक एवं अफगानिस्तान के युद्ध के मैदानों के अनुभव को लेकर उनको मैड डॉग कहा जाता है।