![लोढ़ा पैनल की सिफारिशों पर बीसीसीआई कल करेगी चर्चा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/3fc89a9193b660c06a5da02c1afd7f5c.jpg)
लोढ़ा पैनल की सिफारिशों पर बीसीसीआई कल करेगी चर्चा
भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) की शुक्रवार को यहां होने वाली आमसभा की खास बैठक में उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त लोढ़ा समिति की सिफारिशों पर चर्चा की जाएगी जिसने बोर्ड के ढांचे में आमूलचूल बदलाव की सिफारिश की है।