![योगी कैबिनेट के मंत्री देंगे 15 दिन में आय का ब्यौरा : विधायकों की होगी ट्रेनिंग](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/af2b24ecd46902882023bb563354dad9.jpg)
योगी कैबिनेट के मंत्री देंगे 15 दिन में आय का ब्यौरा : विधायकों की होगी ट्रेनिंग
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने अपने कैबिनेट सहयोगियों को निर्देश दिया कि वे 15 दिन के भीतर अपनी आय और चल-अचल संपत्ति का पूरा ब्यौरा पार्टी एवं सरकार को उपलब्ध करायें।