![बीते समय की बात हो सकती है व्हाइट हाउस तक मीडिया की पहुंच](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/d764a05416140a45bc3082d262b31730.jpg)
बीते समय की बात हो सकती है व्हाइट हाउस तक मीडिया की पहुंच
डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में व्हाइट हाउस तक मीडिया की नियमित पहुंच बीते समय की बात हो सकती है क्योंकि आगामी प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों का कहना है कि वे आसपास किसी ज्यादा खुली जगह का विकल्प तलाश रहे हैं। अधिकारियों के इस विचार को व्हाइट हाउस संवाददाता संघ (डब्ल्यूएचसीए) ने अस्वीकार्य बताया है।