मकर संक्रांति आज, पतंगें लहराएंगी और तिलकुट- गुड़ की फैलेगी मिठास
मकर संक्रांति के पर्व में पतंगबाजी के बीच तिल, चूड़ा, तिलकुट, गुड़, चीनी आदि की मिठास जमकर फैलेगी। इस वर्ष मकर संक्रांति शनिवार को मनाई जाएगी। पंडितों के अनुसार इस दिन दान-पुण्य का महत्व है।