![रोटी पर संकट, कश्मीर बंद से भड़क रहे हैं टूर-टैक्सी आपरेटर](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/31258a7f61b1724c112caf5f2afa569d.jpg)
रोटी पर संकट, कश्मीर बंद से भड़क रहे हैं टूर-टैक्सी आपरेटर
करीब 100 दिन से कश्मीर में हो रहे बंद से अलगाववादियों के खिलाफ सूबे के टैक्सी आपरेटर भड़कने लगे हैंं। आपरेटर अलगावादियों के खिलाफ दो बार विरोध प्रदर्शन भी कर चुके हैं। फिलहाल अलगाववादी और उनके समर्थक आपरेटरों को नुकसान की भरपाई का भरोसा देकर शांत करने की कोशिश कर रहे हैं। इस बीच हिंसक झड़पों में भारी कमी से घाटी में जल्द ही जन-जीवन सामान्य होने की उम्मीद बढ़ गई है।