![लालू पर कसा ईडी का शिकंजा, रेलवे होटल मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/31ab9a302b0c37ed7092ba78e4426204.jpg)
लालू पर कसा ईडी का शिकंजा, रेलवे होटल मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज
राजद अध्यक्ष लालू यादव की मुश्किलें दिन पर दिन बढ़ती दिखाई दे रही हैं। महागठबंधन में फूट और नीतीश कुमार के एनडीए के पाले में जाने के बाद उनके खिलाफ मनी मनी लॉड्रिंग का शिकंजा भी कसने लगा है।