![टेरी प्रमुख पद से हटाए गए पचौरी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/774f9076910396dba5920d6d8a32adf6.jpg)
टेरी प्रमुख पद से हटाए गए पचौरी
अपनी एक महिला सहकर्मी के यौन शोषण के आरोपों में घिरे आर.के. पचौरी द एनर्जी एंड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट (टेरी) के महानिदेशक पद से हटा दिया गया है। टेरी की संचालन परिषद ने गुरुवार को पचौरी को हटाने का फैसला लिया। पचौरी की जगह अजय माथुर को टेरी का नया प्रमुख बनाया गया है।