![तो लॉटरी से दो साल में रिटायर होंगे एमएलसी!](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/4c1f34d674940e9a323b152b709e8fda.jpg)
तो लॉटरी से दो साल में रिटायर होंगे एमएलसी!
उच्चतम न्यायालय ने बिहार विधान परिषद के कुल 24 स्थानों के एक तिहाई सदस्यों का कार्यकाल दो साल, चार साल और छह साल निर्धारित करने का निर्देश निर्वाचन आयोग को देने संबंधी पटना उच्च न्यायालय के फैसले पर आज रोक लगा दी। विधान परिषद के इन सदस्यों (एमएलसी) का निर्वाचन सात जुलाई को होना है।