![ऋषिकेश में राफ्टिंग कैंपों की इजाजत नहींः एनजीटी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/964a420f6b895755d3d3ff4a01e69bc5.jpg)
ऋषिकेश में राफ्टिंग कैंपों की इजाजत नहींः एनजीटी
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने आज उत्तराखंड में राफ्टिंग कैंपों को अनुमति देने के संबंध में एक याचिका पर सुनवाई के बाद फिलहाल इसकी इजाजत नहीं दी है। एनजीटी वन एवं पर्यावरण के संरक्षण के लिए काम करने वाली एक एनजीओ की याचिका पर सुनवाई कर रही थी।