![जीएसटी में अतिरिक्त कर हटाना जरूरी: रंगराजन](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/3bff4e0300b3507757691a5d0f4d091c.jpg)
जीएसटी में अतिरिक्त कर हटाना जरूरी: रंगराजन
रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर सी. रंगराजन ने कहा कि अंतर-राज्यीय बिक्री पर एक प्रतिशत का अतिरिक्त कर लगाना वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की भावना के अनुरूप नहीं है और इसे लागू नहीं किया जाना चाहिए।