![भारत के खिलाफ पाक की आतंकी गतिविधियां जानता था अमेरिका](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/597662c8f90e01777460c76e51fc6284.jpg)
भारत के खिलाफ पाक की आतंकी गतिविधियां जानता था अमेरिका
सीआईए के निदेशक जॉन ब्रेनन के हैक किए गए निजी ई-मेल अकाउंट से विकीलीक्स द्वारा जारी दस्तावेजों के मुताबिक पता चला है कि पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में भारत के बढ़ते प्रभाव से मुकाबले के लिए आतंकियों का इस्तेमाल छद्म रूप से किया।