![नरोदा गांव दंगा मामले में अमित शाह को गवाही के लिए कोर्ट का समन](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/bbe600556d4cc548cf1d53e8cd2e731a.jpg)
नरोदा गांव दंगा मामले में अमित शाह को गवाही के लिए कोर्ट का समन
साल 2002 में गुजरात के नरोदा गांव में हुए दंगों के केस की सुनवाई कर रही एसआईटी की विशेष अदालत ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को बचाव पक्ष (माया कोडनानी) के गवाह के तौर पर पेश होने के लिए समन भेजा है।