![नकवी के बोल, ‘वंदे मातरम् ना गाने से कोई देशद्रोही नहीं हो जाता’](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/0be7d51fd0befecc7f5d344ee282bb32.jpg)
नकवी के बोल, ‘वंदे मातरम् ना गाने से कोई देशद्रोही नहीं हो जाता’
वंदे मातरम् पर छिड़ी बहस के बीच केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शनिवार को कहा कि वंदे मातरम् गाना अपनी पसंद की बात है और जो लोग इसे गाने से इंकार कर रहे हैं उन्हें देशद्रोही नहीं करार दिया जा सकता।