![अमेरिका में भाषण के दौरान राहुल से हुई चूक, सोशल मीडिया पर खिंचाई](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/6ed752066a1f2f0b34410f0b20840186.jpg)
अमेरिका में भाषण के दौरान राहुल से हुई चूक, सोशल मीडिया पर खिंचाई
अमेरिका में भाषण के दौरान किए गए सवाल-जवाब के समय राहुल गांधी ने एक गलती कर दी, जिसका सोशल मीडिया पर काफी मजाक उड़ रहा है। इस दौरान राहुल ने लोकसभा में सांसदों की संख्या को 546 बता दिया, जबकि लोकसभा में 545 सदस्य होते हैं।